झालावाड़। झालावाड़ जिले के नगरीय क्षेत्र के कार्यालय जिला परिषद् में आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) के अधीन नामांकन ऐजेंसी (राजकॉम्प इन्फॉसिस्टम लिमिटेड) द्वारा एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनिमय 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी व क्रिडेंशियल जारी कराया जाना प्रस्तावित है। अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि जो भी पात्र व्यक्ति आधार ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्ताे अनुसार कार्य करने का इच्छुक है वह निर्धारित प्रपत्र में 19 मई 2025 को सायं 3.00 बजे तक ऑफलाईन आवेदन जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, झालावाड़ में भरकर जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र, पात्रता एवं अधिक जानकारी हेतु जिले की वेबसाईट www.jhalawar.rajasthan.gov.in से देखी एवं डाउनलोड की जा सकती है।
आधार नामांकन ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित
ram


