कोटा। खैराबाद ब्लॉक में बुधवार को लीड बैंक मैनेजर दिलीप कौर की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय बैंकों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2025 की अब तक की बैंकिंग प्रगति की समीक्षा करना एवं विभिन्न जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करना रहा।
बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सीएफएल (सेंटर फॉर फाइनेंशियल लिटरेसी) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान लीड बैंक मैनेजर ने बैंकों को निर्देश दिए कि वे पात्र लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ समय पर और पारदर्शिता के साथ उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में वित्तीय जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से जुड़ सकें। बैठक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, आत्मनिर्भर भारत योजना, पीएम जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि की प्रगति की समीक्षा की गई और उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए रणनीतियां बनाई गईं।

त्रैमासिक बैंकिंग समीक्षा बैठक आयोजित
ram


