बूंदी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा बुधवार को बूंदी जिले के प्रवास पर रहें। इस दौरान वे झालीजी का बराना गाँव पहुँचे, यहाँ उन्होंने विगत दिनों एक सड़क दुर्घटना में मृतक चौंतरा का खेड़ा निवासियों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया । उप मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के परिजनों से उनकी कुशलक्षेम भी पूछी और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बैरवा ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, केशोरायपाटन की पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत एवं भारत वर्मा, हजारीलाल, उपखंड अधिकारी लाखेरी भावना सिंह मौजूद रहें।

उप मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों को बंधाया ढांढस
ram


