भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल क्रियान्वयन के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रेस वार्ता में भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने में भारत की निर्णायक कार्रवाई ने वैश्विक स्तर पर एक कड़ा संदेश दिया है। पात्रा ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि 22 अप्रैल से 7 मई तक देश के भीतर तत्काल कार्रवाई की मांग उठ रही थी।
संबित पात्रा ने कहा कि मैं एक भारतीय के तौर पर यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं। पिछले कुछ सालों में भारत ने जिस तरह से आतंकवाद का खात्मा किया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, उससे पूरी दुनिया में एक संदेश गया है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक संदेश। भारतीय सशस्त्र बलों ने अनुकरणीय साहस दिखाया है। भाजपा और पूरे भारत के सभी कार्यकर्ता हमारी सेना, वायुसेना और नौसेना और उन सभी बहादुर सैनिकों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सुनिश्चित की।

भारतीय सेना ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाया, संबित पात्रा ने ऑपरेशन सिंदूर बड़ी बात
ram