बहरोड़ कस्बे के वार्ड नंबर 1 साईं कालोनी निवासियों को पानी की समस्या से मिलेगी निजात

ram

बहरोड़। बहरोड़ कस्बे के नारनौल रोड स्थित सांई कॉलोनी में रविवार को पेय जल की समस्या के समाधान के लिए बोरिंग का उद्घाटन अलवर जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष एवं भाजपा युवा नेता मोहित यादव ने फीता काटकर किया । इस खुशी पर वार्ड वासियों ने उनका फूल मालाओं और साफा पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

युवा नेता मोहित यादव ने बताया-गर्मी के मौसम में पानी समस्या से निजात पाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में कुल 22 बोरिंग की जाएंगी। इनमें से 5 बोरिंग शहरी क्षेत्रों में और 17 बोरिंग ग्रामीण इलाकों में होंगी। आज वार्ड नंबर 1 में की गई बोरिंग से अच्छा पानी निकल रहा है। जिससे वार्ड के लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

उन्होंने ‘जल जीवन मिशन’ का जिक्र करते हुए कहा-हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने लोगों से पेड़ और पानी के महत्व बताते हुए पानी का सदुपयोग करने और बर्बादी रोकने की अपील की।

बोरिंग होने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे कालोनी की पुरानी जल समस्या दूर होगी। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सीताराम यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत यादव, जिला उपाध्यक्ष राव कमल सिंह यादव,देवेंद्र यादव,किसान नेता विजय यादव,रामपाल जांगिड़ सहित पार्टी पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *