महंत बालक नाथ योगी विधायक तिजारने की जनसुनवाई

ram

तिजारा। विधायक महंत बालकनाथ योगी ने विधायक कार्यालय पर जनसुनवाई की जिसमें नर्सिंग पदो पर भर्तियों के लिए प्रार्थी ने आवेदन दिए जलालपूर ग्राम वासियों ने gss खुलवाने पर आभार ज्ञापित किया ,गोल बाग पंचायत बनाये जाने पर ग्रामीण ने आभार जताया ,सरकारी रास्तों पर अतिक्रमण हटवाने, पेयजल व्यवस्था ,रायसीख समाज ने विभिन्न मांगों को लेकर मांगपत्र सौपा, अम्बेडकर विकास मंच के पदाधिकारियों ने अम्बेडकर भवन श्रीराम वाटिका को गोद लेने की मांग रखी सभी मामलों के निस्तारण हेतु विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में तहसीलदार कृष्ण यादव प्रधान जय प्रकाश यादव अध्यक्ष कपिल गुप्ता शाहबाद मंडल अध्यक्ष कृष्ण यादव अजय पाल यादव विक्रम यादव सरपंच दीपक चंदेल सुन्दर चौधरी युवा मोर्चा अध्यक्ष कवर सिंह रतिराम सरपंच गेलपूर अध्यक्ष अर्जुन सिंह भारत सैनी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *