जोधपुर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जोधपुर जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्रीमान अध्यक्ष श्री पूरण कुमार शर्मा जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय जोधपुर जिला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाट्न जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के श्रीमान सचिव डॉ० मनीष हरजाई द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती करुणा शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जोधपुर जिला तथा बैंच सदस्य के रूप में पैनल अधिवक्ता श्री भानूप्रकाश दाधीच, श्री रामप्रकाश प्रजापत तथा श्वेता अग्रवाल के अलावा विभिन्न बैंकों के पदाधिकारीगण के रूप में उपस्थित रहे।
सचिव हरजाई ने बताया कि लोक अदालत में जोधपुर मुख्यालय पर तीन बैंचों का गठन किया गया। इस प्रकार संपूर्ण जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र में राजीनामा योग्य फौजदारी, दीवानी, राजस्व तथा प्री लिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण हेतु कुल 15 बैंचों का गठन किया गया, जिसमें बैंचों द्वारा समस्त प्रकरणों में उपस्थित आए दोनों ही पक्षकारों के मध्य आपसी समझाइश कर लोक अदालत की भावना से राजीनामें के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया।



