देव नेचुरोपैथी फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ

ram

पिलानी। आधुनिक सेवाओं से सुसज्जित देव नेचुरोपैथी एवम फिजियो सेंटर का आज विधिवत शुभारंभ अध्यक्ष हीरालाल नायक नगर पालिका पिलानी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पारीक, वरिष्ठ पत्रकार केपी रुथला गणमान्य जनों की विशाल भव्य उपस्थिति में क्लीनिक का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर डॉक्टर दिव्यांशु पारीक के कुशल नेतृत्व में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करने के लिए विशाल भव्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आज निशुल्क सुविधा प्रदान करते हुए कैंप में गठिया रोग ,घुटनों की समस्या ,गर्दन की हड्डी नस का दबना ,कंधा ना उठ पाना ,कमर की हड्डी की नस दबना, कुल्लू से एडी तक नसों में दर्द का खिंचाव होना, पैर के पंजों का ऊपर ना उठाना, नसों की समस्या ,चेहरे पर लकवा आना, जोड़ों का दर्द ,रीड की हड्डी का टेड़ापन ,गर्दन का अकङना, पीठ का दर्द, इन सभी शारीरिक समस्याओं से निजात दिलाने हेतु आज देव नेचुरोपैथी और फिजियो सेंटर का विधिवत शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ हुआ समाचार लिखे जाने तक सतर जवानौ ने रक्तदान कर ने कार्य में भागीदारी निभाई। अनिल पारीक ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए डॉक्टर दिवांशु पारीक , डा रोशन लाल शाह के नेतृत्व में शेखावाटी के लोगों को स्वास्थ्य लाभ का लाभ पिलानी बाई पास एन के मार्बल के समीप कलीनिक पर सेवाएं जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *