धौलपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था, जिसके अनुसार जिला परिषद धौलपुर के वार्ड संख्या 9 पर उपचुनाव कराया जाना था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग की अधिसूचना से ग्राम पंचायत पुरानी छावनी का राजस्व ग्राम पुरानी छावनी का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र नगर परिषद धौलपुर में सम्मिलित किए जाने से जिला परिषद धौलपुर के वार्ड संख्या 9 परिसीमन से प्रभावित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति के अनुसार जिला परिषद धौलपुर के वार्ड संख्या 9 परिसीमन से प्रभावित होने के कारण रिक्त पद प्रक्रियाधीन उपचुनाव माह मई 2025 को स्थगित किया जाता है।
जिला परिषद के वार्ड संख्या 9 के रिक्त पद पर उपचुनाव स्थगित
ram


