झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने गुरुवार को पंचायत समिति कार्यालय अकलेरा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने प्रत्येक पंचायत में परिसम्पत्ति रजिस्टर संधारित करने तथा निर्माण कार्याे को समय-समय पर उसमें इन्द्राज किये जाने तथा मौके पर परिसम्पत्ति उपस्थित हो इस सम्बन्ध में समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित करने के निर्देश दिए।
वहीं महालेखाकार के लम्बित चल रहे है पैराज को ड्रोप कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र अमल में लाने के निर्देश दिए। साथ ही एलएफडी के पैराज के ड्रोप कराने की कार्यवाही में तेजी लाई जाकर समस्त लम्बित पेराज ड्रोप करवाया जाए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अप्रारम्भ कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं की अवशेष राशि का उपयोग किया जाना सुनिश्चित करें एवं रिक्त पदों पर पदस्थापन हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने पंचायत समिति से सेवानिवृत हो चुके कार्मिकों के लम्बित चल रहे प्रकरणों का निस्तारण करते हुए उनको पेंशन का भुगतान करवाने एवं प्रोविजनल पेंशन का भुगतान करवाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विकास प्रजापति, विकास अधिकारी आदेश कुमार मीणा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय अकलेरा का किया निरीक्षण
ram


