संभागीय आयुक्त, जिला कलक्‍टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी

ram

बूंदी। कंचन धाम आश्रम और खटकड के बीच स्‍टेट हाईवे 29 पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो 8 वर्षीय बच्चियों समेत पांच लोगों की जान चली गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से घायल 2 महिलाओं को कोटा रेफर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार महिला, पुरुष व बच्चे चौंतरा का खेड़ा से माटूंदा में आयोजित विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे थे, इसी दौरान कंचन धाम आश्रम से खटकड़ के बीच यह हादसा घटित हुआ। हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने का प्रयास किया। इसी कोशिश में ट्रैक्टर-ट्रॉली अपना संतुलन खो बैठी और पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

संभागीय आयुक्त पहुंचे जिला चिकित्सालय

घटना की सूचना मिलते ही संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा और पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। संभागीय आयुक्‍त ने हादसे के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं हो। उन्‍होंने घायलों के इलाज को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस दौरान बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰ओपी सामर भी मौजूद रहें।

कार्यवाहक प्रमुख चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. सुरेश ने बताया कि हादसे में किरण (8 वर्ष), ज्योति (35 वर्ष), शांति (55 वर्ष), कोमल (8 वर्ष), कृष्‍णा (20 वर्ष) की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में सीता बाई (60 वर्ष), नटी बाई (40 वर्ष), धींसी बाई (75 वर्ष), सूगर बाई (20 वर्ष), बीना (16 वर्ष), पिंकी (30 वर्ष), संजना (8 वर्ष), करिश्‍मा (12 वर्ष), जीतू (10 वर्ष), उर्मिला (30 वर्ष), शिवानी (9 वर्ष), इच्‍छा बाई, रोशन बाई, मायावती, मनभर और संतरा घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा ज्योति और बजरंगी बाई को गंभीर घायल होने पर कोटा के लिए रैफर किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *