विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 17 मई को

ram

जयपुर। 17 मई को सम्पूर्ण विश्व में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिले में समस्त चिकित्सा संस्थानों में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस बार विश्व उच्च रक्तचाप दिवस की थीम Cardiovascular Health For Everyone रखी गई है।

कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि ने बताया कि वर्तमान में भारत व विश्व में असामयिक मृत्यु का बड़ा कारण ह्रदय रोग/ उच्च रक्तचाप है। स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से ह्रदय रोग/ उच्च रक्तचाप से होने वाली मृत्यु को काफी कम किया जा सकता है। उच्च रक्तचाप से बचाव की जानकारी देने व जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस बार 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के आयोजन के साथ ही आगामी एक माह तक जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत जिले में चिकित्सा संस्थानों पर कैम्पों का आयोजन कर आमजन की हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग के साथ ही विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *