जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित

ram

जोधपुर। जिला परिषद जोधपुर की साधारण सभा की बैठक बुधवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जिला प्रमुख लीला मदेरणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला प्रमुख ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के चतुर्थ चरण के अंतर्गत डामर सड़कों से वंचित ढाणियों एवं राजस्व गांवों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र जोड़ा जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके।

मदेरणा ने यह भी कहा कि जिले में जितने भी अपूर्ण विकास कार्य लंबित हैं, उन्हें समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों में लापरवाही या देरी को किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा।

ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया बल
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के समस्त अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक राजस्व गांव की आबादी भूमि पर ‘सूर्यघर योजना’ के तहत सोलर लाइट लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। इसके लिए सभी संबंधित ग्राम पंचायतों से तकमीना एवं प्रस्ताव तत्काल तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि ‘मनरेगा समृद्धि मिशन नवाचार’ के तहत चल रहे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत जिलेभर में अधिकाधिक पौधारोपण किया जाए, जिसकी शुरुआत पंचायत पौधशालाओं से की जाए।

डॉ. सिंह ने ‘अटल ज्ञान केन्द्र’, ‘स्वच्छ भारत मिशन’, ‘ग्राम पुस्तकालय’, ‘स्वामित्व योजना’ तथा ‘मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना – फेज 2’ जैसे प्रमुख कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा में योजनाओं को विभागीय निर्देशों के अनुसार गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।

बैठक में विधायक भोपालगढ़ गीता बरबड़, जिला परिषद सदस्यगण, सभी प्रधानगण, अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल सुथार, अति मुख्य अभियंता भगीरथ विश्नोई, अधिशासी अधिकारी सोहम स्वरूप शर्मा, परियोजना अधिकारी (लेखा) रतन सिंह संधू, चंपालाल परमार, अधिशाषी अभियंता शबीना बानो, जिला आयोजन अधिकारी मोहनलाल पंवार, सहायक अभियंता (नरेगा) संजय गुप्ता, सहायक अभियंता राजेंद्र चौधरी, सहायक विकास अधिकारी रामलाल व मनोहर सिंह सहित विकास विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *