जमवारामगढ़। राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक 7 मई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को एयर रेड सायरन का अभ्यास कराया गया एवं घायलो को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने का भी अभ्यास किया गया। आग लगने पर आग पर किस प्रकार काबू किया जाएगा विद्यार्थियों ने बखूबी कर के दिखाया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार मीना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में बताया व जान माल की सुरक्षा करते समय स्वयं की सुरक्षा का भी महत्त्व बताया। उप प्रधानाचार्य रोशना मीना, NSS-प्रभारी प्रकाश चन्द शिवरान, संजीव कुमार मीना, जगदीश नारायण मीणा, NCC-प्रभारी कमलेश कुमार, पुलिस कैडेट प्रभारी मूलचन्द मीना, रामकिशन मीना, धर्मवीर शाण्डिल, सुनिता रानी, विनीता यादव, महेश चन्ह शर्मा, मनीष कुमार बंगाली, निहाल सिंह गुर्जर,रश्मि मिश्रा, जितेन्द्र चौधरी,दिव्या निन्दरवाल,अनिल तंवर,रामजीलाल मीना, जयकान्त पारीक, संतोष मीना, मेघा कुमावत, कृष्णा शर्मा,संजना,अजय सीरा,चंद्रकांता सैनी,रविकान्त, धमैन्त सैन,कन्हैयालाल नादाका आदि उपस्थित रहे।

पीएमश्री राउमावि जमवारामगढ़ में एयर रेड सायरन का पूर्व अभ्यास कार्यक्रम आयोजित
ram


