मॉडल शहनाज़ बानो एवं मास्टर शेफ अरुण चौहान सहित 51 हस्तियों का बीएफसी अवॉर्ड से अभिनंदन, बिजनेस विमेन आंचल पुरी ने की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में शिरकत

ram

जयपुर। बेटी फाउंडेशन क्लब की ओर से होटल ग्रांड सफारी में बी.एफ.सी. फेस्टिवल का आयोजन किया गया। बीएफसी टॉक शो में महिला उद्यमिता पर चर्चा हुई और 51 हस्तियों का सम्मान किया गया। दिल्ली से आई बिजनेस विमेन और ब्रांड एम्बेसडर आंचल पुरी की उपस्थिति और उनके द्वारा साझा किए गए बिजनेस मंत्र निश्चित रूप से महिलाओं के लिए प्रेरणादायक रहे। बेटी फाउंडेशन के फाउंडर राहुल शर्मा और राज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होटल ग्रांड सफारी के डायरेक्टर पवन गोयल, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, फिल्म निर्माता अमित बोकाडिया, करण प्रोडक्शन हाउस के सीईओ अंकेश माथुर, वैश्वी मल्टीवेंचर्स के एमडी अमन वर्मा, रुद्रांश प्रॉपर्टी के डायरेक्टर अंकुश शर्मा, रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक के अध्यक्ष अकबर खान, भिंडा रियल स्टेट के डायरेक्टर नंदकिशोर भिंडा, आर्यन कॉलोनाइजर दूदू के डायरेक्टर हनीफ शेख, फ़िल्म प्रोड्यूसर महावीर बोकाडिया ने शिरकत की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्टर मोहित दुबे, राहुल कपूर, सुनीता मीना, ममता जायसवाल, पूजा शर्मा, प्रियंका मीना, शनाया शर्मा, अर्चना यादव, संजीव चंद्रावत, संदीप पालीवाल, योगेश खण्डेलवाल, अंकित गर्ग, सपना फुटेला मौजूद रहे। इस अवसर पर मास्टरशेफ अरुण चौहान, मॉडल करिश्मा सिकरवार, शहनाज़ बानो, औरा वीरमानी, अंजू यादव, सोनू अग्रवाल, शहनाज़ शेख, नीलम त्यागी, अंबिका माथुर, तमन्ना शेखावत, फोटोग्राफर सुहान खान, रक्षित सारस्वत, अभय नागि, एडवोकेट शिव जोशी, नेहा शर्मा, प्रीति चौधरी, नीरजा चौधरी, मेघा नायिवाल, पिया चंदेल, सोनल शर्मा, प्रिया राठौर, आसमा खान, सुमन बयाडवाल, शैलजा बंसल, पत्रकार साबिर कुरेशी, दीपक सोनी, रामनिवास चौधरी, ब्रिजमोहन शर्मा, किशोर गीथाला, अनीता शर्मा, मीनाक्षी जैन, दीपा शर्मा, अर्पित दधीच, करण परिहार, शुभम खण्डेलवाल, मेहुल माथुर, सपना जैन, प्रियंका गोयल सहित 51 हस्तियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान पर रहीं। सभी मेहमानों और आयोजन समिति को जयपुर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *