दौसा। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को कलेक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
‘आई रेड’ पोर्टल पर अपलोड किए गए एक्सीडेंट डाटा के आधार पर जिले के सभी चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स का विश्लेषण किया गया। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को इन स्थानों पर सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई, सार्वजनिक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस को संयुक्त रूप से एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर संभावित दुर्घटना स्थलों की पहचान करने को कहा।
सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी सड़कों का ‘आई रेड’ एप के माध्यम से ऑडिट करवाने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ने वाली सड़कों पर जरूरी स्थानों पर साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए एनएचएआई से समन्वय स्थापित करने को कहा गया।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के सभी अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रस्तावित एक्सीडेंट कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम लागू करने के निर्देश भी दिए। हाइवे पर अवैध मीडियन कट बंद करने और सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकंदरा चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाने की संभावना पर भी विचार हुआ। पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में पहले ‘आई रेड’ पोर्टल पर एंट्री की जाती है, इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाती है।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा सहित एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।



