केएसबी लिमिटेड एवं हाई टेक एग्रो के तत्वावधान में जयपुर में सोलर डीलर मीट का सफल आयोजन

ram

जयपुर। होटल रेडिसन, जयपुर में 2 मई 2025 को केएसबी लिमिटेड और हाई टेक एग्रो के संयुक्त तत्वावधान में सोलर डीलर मीट का भव्य और सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए 70 से अधिक सोलर डीलरों ने भागीदारी की। कार्यक्रम का उद्देश्य डीलरों के साथ संवाद स्थापित कर कंपनी की आगामी योजनाएं साझा करना और उत्कृष्ट कार्य करने वाले डीलरों को सम्मानित करना था।इस अवसर पर केएसबी लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी — जितेंद्र पाटणकर (ऑल इंडिया हेड, सोलर पंप), विशाल बंसल (जोनल हेड, उत्तर भारत), महेंद्र दलवी (सर्विस हेड, ऑल इंडिया), अमित छाबड़ा (शाखा प्रबंधक, राजस्थान) और संजय सोनी (डिप्टी मैनेजर, सोलर पंप, राजस्थान) मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हाई टेक एग्रो की ओर से सभी डीलरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

भविष्य की दिशा पर चर्चा
केएसबी लिमिटेड के ऑल इंडिया हेड जितेंद्र पाटणकर ने कंपनी की वैश्विक उपस्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे सोलर पंप के क्षेत्र में केएसबी लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर तकनीक को और अधिक व्यापक रूप से पहुंचाने की योजना है।राजस्थान में कंपनी की पकड़ पर प्रकाश डालते हुए अमित छाबड़ा ने बताया कि जयपुर में कंपनी की 35 वर्षों से मजबूत उपस्थिति है और सर्विस नेटवर्क को लगातार मजबूत किया जा रहा है। वहीं विशाल बंसल ने बताया कि हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा केएसबी लिमिटेड को 1,100 सोलर पंपों का बड़ा कार्यादेश प्राप्त हुआ है, जो कंपनी की विश्वसनीयता और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रमाण है।

राजस्थान में विस्तार की योजना
राजस्थान में कंपनी की स्थिति को स्पष्ट करते हुए संजय सोनी ने कहा कि बीते एक वर्ष में राज्य के 30 जिलों में लगभग 750 सोलर पंप सफलतापूर्वक स्थापित किए गए हैं। आने वाले समय में कंपनी ने 6,000 सोलर पंप लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है, जिसे स्थानीय डीलरों के सहयोग से पूरा किया जाएगा।

डीलरों के लिए प्रोत्साहन योजनाएं
कार्यक्रम के दौरान यह भी घोषणा की गई कि जो डीलर इस वित्तीय वर्ष के अंत तक निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करेंगे, उन्हें विशेष आकर्षक प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य डीलरों को प्रेरित करना और बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करना है।कार्यक्रम का समापन डिनर और नेटवर्किंग सेशन के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित डीलरों ने अपने अनुभव साझा किए और कंपनी के अधिकारियों से फीडबैक लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *