श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन की सीएसआर की बैठक थर्मल सभागार में हुई। इसमें वर्ष 2023-24, 2024-25 तथा 2025-26 के बजट खर्च पर चर्चा के उपरांत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा सूरतगढ़ थर्मल की ओर से थर्मल स्थित केन्द्रीय तथा डीएवी विद्यालय में पढ़ने वाले नजदीकी गांवों के बच्चों को लाने व वापिस ले जाने के लिए जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता में डीईओ, डीटीओ और सूरतगढ एसडीएम की कमेटी बना आगामी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
सूरतगढ विधायक डूंगरराम गेदर ने थर्मल के आसपास के गांवों के विद्यालयों में कक्षा कक्ष, पुस्तकालय, कमरा मय शैड निर्माण की आवश्यकता जताई। इस पर जिला कलक्टर ने सहमति प्रदान की। बैठक में थर्मल से उड़ने वाली राख के नियंत्रण के लिए जिला कलक्टर ने थर्मल के मुख्य अभियन्ता को क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इनकी समुचित सार-संभाल भी की जाए।
जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता वीआई परिहार द्वारा ऐटा सिंगरासर में किसानों को रियायती दर पर बिजली कनेक्शन हेतु बजट रिलीज करवाने का आग्रह किया गया। इस पर जिला कलक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरधर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में थर्मल के मुख्य अभियन्ता टीआर सोनी, केसी सिंघल, सूरतगढ एसडीएम संदीप कांकड़, डॉ. विकास मोंगा, एमआर चाचाण व सीएसआर से सम्बन्धित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे। सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन और सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन सुपर क्रिटिकल के धर्मवीर चौधरी ने एजेंडा प्रस्तुत करते हुए सीएसआर की गतिविधियों से अवगत करवाया।