बूंदी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (एनटीए), नई दिल्ली की ओर से आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा-2025 जिला मुख्यालय पर 4 मई को दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष कमरा नम्बर 34 में बनाया गया है और इसका दूरभाष नम्बर 0747-2940097 है।
नोडल अधिकारी परीक्षा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों और परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की सुविधा के लिए यह नियंत्रण कक्ष 2 से 5 मई तक कार्यरत रहेगा। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष 2 से 3 मई व 5 मई को प्रातः 09:30 बजे से सायं 6 बजे तक तथा 4 मई को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक संचालित रहेगा।