बालोतरा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की एकल द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 3 जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 में उच्च अंक प्राप्त करने वाली बेटियां इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। योजना अनुसार आवेदन 31 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा 2024 में प्रतिभाशाली रहीं बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसके क्रम में बोर्ड परीक्षा 2024 की सभी प्रतिभावान बालिकाएं, जिन्होंने राज्य और जिला स्तर पर निर्धारित कटऑफ अंक या अधिक अंक प्राप्त किए है और जो परिवार की एक मात्र या परिवार में दो संतान है और दोनों ही पुत्रियां है या तीन पुत्रियां हैं, जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वा पुत्रियां है, वे पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा, व्यवसायिक, प्रवेशिक परीक्षा 2024 में राज्य स्तर पर कट ऑफ अंक क्रमशः 584, 585 तथा 545 अनुसार 31-31 हजार और जिला स्तर पर उच्च अंक अनुसार 11-11 हजार पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसी तरह उमावि 2024 में क्रमशः विज्ञान 491 वाणिज्य 484, कला 487, उमा व्यवसायिक में क्रमशः विज्ञान 479 वाणिज्य 472, कला 484 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 472 अनुसार 51-51 हजार तथा जिला स्तर पर 11-11 हजार पुरस्कार राशि दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की एकल द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना में बोर्ड की परीक्षाओं में उच्च प्रदर्शन करने वाली एक या दो पुत्री वाले परिवारों की बालिकाएं पुरस्कार को लेकर आवेदन जमा करने के लिए अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से आवेदन अग्रेषित करवाना होगा। आवश्यक दस्तावेजों
के साथ पंजीकृत डाक से अजमेर स्थित बोर्ड के सचिव को भेजना होगा। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है या फिर बोर्ड कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन संपूर्ण एवं सटीक जानकारी के साथ साफ सुथरा भरा जाना आवश्यक है। साथ ही सभी दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
एकल, द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना में आवेदन शुरू
ram