सबको बीमा अभियान के लिए करें आमजन को अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर जागरुक : जिला कलक्टर

ram

जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्री सभागार में सबको बीमा अभियान 2047’’ अभियान आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जिला कलक्टर सिंह ने कहस कि लोगों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बीमा एक महत्वपूर्ण माध्यम है और हर व्यक्ति तक बीमा को पहुंचाने के लिए ‘सबको बीमा अभियान 2047’ को लेकर इन्श्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि ग्राम पंचायत स्तर में आयोजित कैम्प के माध्यम से प्रचार कर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जाना चाहिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने जिले के सभी जिला अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा की बीमा स्कीम को प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को पहुचाएं। बीमा साक्षरता के लिए जिले के शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी विभाग में कार्यक्रमों का आयोजन करें। रोजगार विभाग के माध्यम से होने वाले शिविरों, मेलों में भी बीमा कम्पनी प्रतिनिधि बीमा से सम्बन्धित जानकारी का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक में सभी बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हों तथा सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को बीमा का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।

इस दौरान समिति के सदस्य सचिव राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर के सहायक निदेशक वासुदेव थानवी ने सभी विभागो से बीमा जागरूकता के लिए प्रसार-प्रचार करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की ताकि बीमा सबको अभियान 2047 को सफल बनाया जा सके।

इस अवसर पर एसीओ जिला परिषद जितेन्द्र सिंह सादू, सांख्यिकी विभाग डी.डी. राजेन्द्र मेघवाल, शिक्षा विभाग शंकर सिंह उदावत सीडीईओ, श्रम विभाग के प्रतिनिधि मनीष निरडोलिया निरीक्षक, चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि डा. निखिल शर्मा एसएमओ, कमल सिंह लीड बैक प्रतिनिधि यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी प्रतिनिधि प्रतिनिधि दिपक गुर्जर एवं दिनेश सिंह चौहान, सहायक प्रोगामर राज्य बीमा विभाग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *