धौलपुर। जिला स्तरीय डांग क्षेत्रीय विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर निधि बी टी की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कि गई। बैठक में उन्होंने कहा कि डांग विकास कार्यक्रम के तहत डांग क्षेत्र के विकास के लिए आवंटित बजट का पूरा-पूरा उपयोग हो सके। जिससे पिछड़े क्षेत्रों के लोगों के जनजीवन में सुधार हो सके। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र के विधायकों तथा जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क करते हुए डांग विकास क्षेत्र के तहत कराए जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रस्तावों को जल्द से जल्द स्वीकृत करते हुए विकास कार्य को शुरू कराया जा सकें। जिससे डांग क्षेत्र में जीवन स्तर में सुधार हो सके एवं ग्रामीणों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिल सके। बैठक में राजाखेड़ा विधायक रोहित बौहरा, बसेड़ी विधायक संजय कुमार, बाड़ी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि राम मीना सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

डांग क्षेत्रीय विकास समिति की बैठक का हुआ आयोजन
ram


