श्रीगंगानगर। राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के अंतर्गत संपादित एमओयू की जिला प्रशासन श्रीगंगानगर द्वारा प्रत्येक सोमवार को समीक्षा की जा रही है। इन समीक्षा बैठकों में संबंधित विभागों को, जिले के निवेशकर्ताओं द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे हैं। प्रोजेक्ट्स में उत्पन्न समस्याओं के अतिशीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जा रहे हैं।
जिला उद्योग के महाप्रबंधक हरीश मित्तल ने बताया कि इसी क्रम में आगामी समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार 5 मई 2025 को जिला कलक्टर श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में किया जाना प्रस्तावित है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ निवेशकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है ताकि उनकी समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुनकर शीघ्रातिशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 समीक्षा बैठक 5 मई को
ram


