बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशों की पालना में शुक्रवार को भी जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में संचालित मिड डे मील योजना एवं पन्नाधाय बाल गोपाल योजना कर सघन निरीक्षण जारी रहा। इस दौरान अधिकारियों ने योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिले में दूसरे दिन चले सघन अभियान के तहत बालोतरा विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने कितपाल, बायतु तहसीलदार सुरेश ने सेवनियाला, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत ने खाखरलाई, पायला कला विकास अधिकारी संतोष कुमार समेत कई अधिकारियों ने राजकीय विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, भंडारण, पन्नाधाय बाल गोपाल योजना, दूध वितरण आदि व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होने विद्यालयों में साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा भंडारण के उचित रखरखाव हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके साथ विद्यालय परिसर की स्वच्छता, छात्राओं की उपस्थिति को भी देखा। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने को कहा। उन्होने निर्देश दिये कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन समय पर एवं बेहतर तरीके से उपलब्ध हों। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निरंतर सुधार के लिए प्रयास करने की सलाह दी।

जिले में दूसरे दिन भी जारी रहा मिड डे मील योजना एवं पन्नाधाय बाल गोपाल योजना का सघन निरीक्षण
ram


