बालोतरा। परिवहन विभाग द्वारा आमजन को पारदर्शी, सुलभ और डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाहन पंजीयन से जुड़ी अधिकांश सुविधाएं अब वाहन पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन सेवाओं का प्रभावी लाभ लेने हेतु वाहन स्वामी का सही एवं सक्रिय मोबाइल नंबर पोर्टल पर अपडेट होना अनिवार्य है।
जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने बताया कि वर्तमान में कई वाहन स्वामियों के पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पुराने या निष्क्रिय हैं, जिससे उन्हें सेवाओं के संबंध में आवश्यक सूचनाएं प्राप्त नहीं हो पातीं। ऐसे में सभी वाहन स्वामियों से आग्रह है कि वे अपना मोबाइल नंबर जल्द से जल्द अपडेट कराएं। अपडेट होने के पश्चात वाहन संबंधी सेवाओं की स्थिति, एसएमएस और वेबसाइट के माध्यम से तुरंत प्राप्त की जा सकेगी।
घर बैठे करें मोबाइल नंबर अपडेट
उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया सरल और कागज रहित है। वाहन स्वामी आधार आधारित ई-केवाईसी के माध्यम से पोर्टल पर https://vahan.parivahan.gov.in/vahanservice जाकर स्वयं अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए वाहन नंबर दर्ज कर, ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प चुनें, फिर चेसिस नंबर के अंतिम 5 अंक, आधार नंबर व ओटीपी सत्यापन द्वारा प्रक्रिया पूर्ण करें।
कार्यालय में भी उपलब्ध है सुविधा
उन्होंने बताया कि यदि ऑनलाइन प्रक्रिया में कोई तकनीकी बाधा आए तो वाहन स्वामी संबंधित परिवहन कार्यालय में जाकर आरसी प्रस्तुत कर मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं।
जिला परिवहन अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे वाहन पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर शीघ्र अपडेट करें और विभाग द्वारा प्रदान की जा रही आधुनिक व ऑनलाइन सेवाओं का पूरा लाभ उठाएं।
वाहन पोर्टल पर मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएं आरटीओ की डिजिटल सेवाओं का पूरा लाभ
ram


