बारां। गुरुवार को ग्राम पंचायत महलपुर में कोर्ट कैम्प का आयोजन किया गया। अभिभाषक परिषद मांगरोल के अधिवक्तागण का कार्य बहिष्कार के चलते, आमजन की सुविधाओ के मद्देनज़र न्याय आपके द्वार की तर्ज पर ग्राम पंचयात स्तर पर कोर्ट कैम्प आयोजित किए जा रहे है। माह अप्रैल में आयोजित 2 कैंप बोहत और महलपुर में कुल 70 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। आगामी कैंप ग्राम पंचायत मऊ में 5, 6 व 7 मई को आयोजित होगा।

ग्राम पंचायत स्तर पर कोर्ट कैंप आयोजित
ram