धौलपुर। त्रि-स्तरीय जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने गुरुवार को उपखंड सरमथुरा की ग्राम पंचायत बरौली में जनसुनवाई की, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर संज्ञान लिया। जनसुनवाई में परिवादी सत्यवीर ने खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए परिवाद दिया इस पर उन्होंने जिला रसद अधिकारी को तत्काल नाम जुड़वाने के लिए निर्देश दिए। परिवादी बजरंग सिंह द्वारा कांसपुरा के पास हैण्डपम्प को ठीक कराने तथा मोहित कुमार द्वारा क्षतिग्रस्त पानी की टंकी को ठीक कराने के लिए परिवाद प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर द्वारा परिवाद को गम्भीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को समस्या के त्वरित सामाधान के निर्देश दिए। परिवादी मुनेन्द्र सिंह ने ग्राम तरवा में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाए जाने के सम्बन्ध में मामला प्रस्तुत किया। इस पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए।
जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और ग्रामीणों की शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करने की प्रतिबद्धता जताई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी परिवादों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि परिवादियों के परिवाद हल करने की समयावधि तय की जाए। साथ ही तय समयावधि में परिवाद का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को भी प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बरौली में की जनसुनवाई
ram


