जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी जन-समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

ram

झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने गुरुवार को पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत क्यासरा में आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में आमजन से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। जनसुनवाई में सैकड़ों ग्रामीणों की सहभागिता रही, जिन्होंने पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, भूमि विवाद, पेंशन जैसे 25 से अधिक मुद्दों पर अपनी समस्याएं रखीं।

राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आरक्षण पर विशेष ध्यान
राठौड़ ने स्थानीय पटवारी को निर्देशित किया कि भविष्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की आवश्यकताओं को देखते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र में उपयुक्त भूमि चिन्हित कर राजकीय प्रयोजनों हेतु आरक्षित की जाए, ताकि विद्यालय, चिकित्सालय, खेल मैदान एवं अन्य सार्वजनिक सुविधाएं समय पर विकसित की जा सकें।

दिव्यांगजनों के लिए मानवता भरी पहल
जनसुनवाई के दौरान सामने आई जानकारी के अनुसार, क्यासरा पंचायत के 8 दिव्यांगजन पेंशन सत्यापन से वंचित थे। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने मौजूद चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि इन दिव्यांगों को शीघ्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में ले जाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाएं, ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहनः लोककलाकार का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोककलाकार करणसिंह ने अपनी संगीत कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला कलक्टर ने उनकी प्रतिभा को सराहते हुए साफा पहनाकर उनका सम्मान किया तथा कहा कि लोक कलाकार हमारी संस्कृति की आत्मा हैं और प्रशासन द्वारा उनके संरक्षण व प्रोत्साहन के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का प्रेरक संदेश
जिला कलक्टर ने ग्रामवासियों को नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई और स्थानीय सरपंच को गांव में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक पक्षियों के लिए परिंडे बांधने, वृक्षारोपण करने तथा उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।

सीधा संवाद, सशक्त प्रशासन
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है साथ ही उनका समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, विकास अधिकारी कंचन बोहरा, तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया, स्थानीय प्रशासक प्रधान सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *