बूंदी। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को हिण्डोली उपखंड क्षेत्र की बड़ानयागांव स्थित मटर मंडी का जायजा लिया। उन्होंने मंडी परिसर में समर्थन मूल्य पर जारी गेहूं खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने मंडी परिसर में किसानों के लिए छाया और पानी सहित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीद व्यवस्था की जानकारी भी ली।
शेखावत ने मंडी में गेहूं बेचने आए किसान महावीर से बातचीत की और उन्हें भुगतान राशि मिलने तथा मंडी में मिल रही अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। किसान महावीर ने उन्हें व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ने एफसीआई के प्रतिनिधि अमर सिंह से भी गेहूं खरीद व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कमलेश मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और किसान मौजूद रहें।



