कैम्पस प्लेसमेंट शिविर एवं करियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन

ram

जयपुर। राज्य सरकार के कौशल,रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की वार्षिक कार्य-योजना वर्ष 2025-26 के क्रियान्वयन के तहत सभी वर्गों के आशार्थियों के लाभार्थी उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जयपुर द्वारा बुधवार को प्रातः 10.00 बजे से कैम्पस प्लेसमेंट शिविर एवं करियर काउंसलिंग का आयोजन उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जयपुर के कार्यालय परिसर में किया गया। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जयपुर की उप निदेशक मती नवरेखा ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में लगभग 407 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया एवं निजी संस्थानों ने अपनी रिक्तियों के अनुसार 196 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया तथा 35 आशार्थियों का प्रशिक्षण हेतु चयन कर कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में कुल 231 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। कैम्पस प्लेसमेंट शिविर एवं करियर काउंसलिंग में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के 07 संस्थानों ने भाग लिया। जिला कौशल समन्वयक गिरिराज सर्वैया, सीजीसी के उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अतुल कुमार सोनू, आईटीआई के सहायक निदेशक अनूप धारवाल, महिला रोजगार कार्यालय जयपुर के सहायक निदेशक हनुमान सहाय मीना आदि ने इस अवसर पर उपस्थित युवा आशार्थियों को रोजगार मार्गदर्शन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उक्त कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में अविनाश कासलीवाल, चन्द्रभान चारण, मती रजनी गोयल एवं रजनीश खलवा आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *