जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मंगलवार को सायं यहां सिविल लाइन स्थित राजकीय निवास पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मुलाकात की। इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान दोनों अध्यक्षों के मध्य दोनों राज्य के विधान मंडल के सत्र, समितियों, विधायी कार्य प्रणालियों और विधानसभा में किए गए नवाचारों पर चर्चा हुई।देवनानी ने डॉ रमन सिंह को राजस्थान विधानसभा की विक्रम संवत 2082 की डायरी, वर्ष 2025 का कैलेंडर और राजस्थान विधानसभा में नवाचारों के एक वर्ष की पुस्तक की प्रति भेंट की। देवनानी ने सिंह का पुष्प गुच्छ और राजस्थान विधानसभा का स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से छत्तीसगढ़ स्पीकर डॉ रमन सिंह की मुलाकात
ram


