टोंक। भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर रविवार को विप्र फाउंडेशन टोंक द्वारा भव्य आरती का आयोजन मातृ शिशु चिकित्सालय के बाहर स्थित परशुराम चौराहे पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने की। इस दौरान चौराहे को आकर्षक रोशनी व सजावट से सजाया गया और आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।
लोककल्याण की सोच के प्रतीक परशुराम
इस मौके पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने भगवान परशुराम की लोककल्याणकारी सोच को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज के सहयोग से यहां भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना जल्द होगी। वहीं, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने सुझाव दिया कि इस चौराहे का विकास कम से कम 50 लाख रुपये की लागत से किया जाए ताकि यह पूरे टोंक के लिए एक प्रेरणा स्थल बने।
पूर्व सभापति ने किया निर्माण सहयोग का वादा
नगर परिषद की पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन ने बताया कि उनके कार्यकाल में इस स्थान को ‘परशुराम सर्किल’ के रूप में अधिसूचित किया गया था, परंतु कुछ कारणों से निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब इस कार्य को पूर्ण करवाने में ब्राह्मण समाज को पूरा सहयोग देंगी।
सम्मान और सहभागिता
कार्यक्रम में फाउंडेशन के प्रदेश सचिव हितेश शर्मा, प्रदेश सचिव विवेक शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जुली शर्मा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष शर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
सामूहिक सहभागिता बनी आयोजन की आत्मा
इस अवसर पर पंडित पवन सागर, हनुमान प्रसाद बोहरा, राधेश्याम शर्मा, दिनेश शर्मा, नितिन शर्मा, अमित दाधीच, योगेश व्यास, मधुसूदन शर्मा, आलोक स्वामी, सुभाष मिश्रा, अनिल चतुर्वेदी, देवीप्रकाश तिवाड़ी, महेश शर्मा, हर्षिता जैन, ममता शर्मा, सावित्री गौतम सहित सैकड़ों विप्र बंधु और महिलाएं उपस्थित रहीं।



