समृद्ध ग्राम्य अभियान के सहयोग से बना यात्री प्रतीक्षालय व आंगनबाड़ी केंद्र

ram

भरतपुर। श्रीकृष्णा सुदर्शन ऊर्जा कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराए गए आर्थिक सहयोग से समृद्ध ग्राम्य अभियान संस्था ने जयपुर–टोंक सड़क मार्ग पर स्थित वनस्थली मोड़ पर बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय एवं पलेई गाँव में बनाए गए आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण कम्पनी के संचालक अजय सांघी, समृद्ध ग्राम्य अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता, निवाई नगर पालिका के चेयरमैन दिलीप ईसरानी ने किया।
निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहाकि देश, समाज एव मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। जो व्यक्ति निस्वार्थ भाव से कार्य और सेवा करता है। साथ ही शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, चिकित्सा पर्यावरण, रोजगार, प्राकृतिक खेती क्षेत्र में काम करता है। वह व्यक्ति महान और परोपकारी होता है।
उन्होंने कहा कि श्री कृष्णा सुदर्शन ऊर्जा समूह के द्वारा वनस्थली मोड पर वनस्थली विद्यापीठ की छात्राओं राहगीर और जयपुर कोटा वाया टोंक मार्ग पर सफर करने वालों के लिए आधुनिक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया है, जो यात्री, राहगीर व छात्राओं के लिए लाभकारी साबित होगा। ऐसे कार्यों से भामाशाहों को प्रेरणा लेनी चाहिए!
चेयरमेन अजय सांघी ने कहाकि सीताराम गुप्ता के आग्रह पर बस स्टैंड का निर्माण कराया गया जो वनस्थली मोड पर बनाया गया। ये समाज की धरोहर है, जिसकी देखभाल, सुरक्षा करना सभी लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहाकि सीताराम गुप्ता हमेशा ग्रामीण विकास, आत्मनिर्भरता, प्राकृतिक खेती, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि के लिए कार्य करते हैं साथ ही अन्य लोगों को भी इस प्रकार के कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
निवाई पालिका के अध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने कहा कि विकास एवं समाज सेवा के क्षेत्र में भामाशाहों के सहयोग के अति जरूरत होती है जो क्षेत्र के विकास में अपना पूरा योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि वनस्थली मोड पर निर्माण हुए बस स्टैंड व तिराया की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पलेई प्रशासन भवानी सिंह राजपूत, कुम्हेर सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी, श्रीकृष्णा सुदर्शन ऊर्जा कंपनी के जनरल मैनेजर मुकेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी पुनीत गुप्ता, नितिन शर्मा, सुपरवाइजर गंगा मीणा, विष्णु मित्तल, सीमा शर्मा, सीमा पारीक, ऊषा शर्मा, कृष्णा चौधरी, मोनू सेन, राजेंद्र शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *