बीकानेर के मोतीगढ़ में युवाओं को शादी समारोह में हेलमेट वितरण से हुई सड़क सुरक्षा की पहल

ram

बीकानेर। बीकानेर जिले में सड़क हादसों पर रोक लगे इसके लिए दुपहिया वाहन चालकों के लिए मोतीगढ़ गांव में कोहरी परिवार में शादी समारोह में हेलमेट वितरण कर सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की पहल की गई है। कोहरी परिवार की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को हेलमेट वितरण से खुशी के साथ इस शुरुआत की हर तरफ चर्चा हो रही है।
दिशा कमेटी व मरु विकास एवं पर्यावरण सुधार संस्थान के दिल्लू खान कोहरी ने बताया कि मकबूल खां कोहरी के पुत्र फिरोज खां और जीवन खां के विवाह पर आर्शीवाद समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह को यादगार बनाने और युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और हेलमेट वितरण का परिवार ने निर्णय किया।
विवाह समारोह में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निजी सचिव तेजाराम मेघवाल ने इस अवसर पर कहा कि शहरी क्षेत्रों में समय -समय पर सड़क सुरक्षा के लिए अभियान चलाए जाते है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन की कोहरी परिवार की पहल बहुत सराहनीय है। इससे युवाओं को सड़क सुरक्षा की जानकारी के साथ हेलमेट मिले है, जिसे वे अपने दुपहिया वाहन चलाते समय उपयोग करेंगे तो सुरक्षा रहेगी और अन्य युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी।
मेघवाल ने कहा कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्र में दुपहिया वाहन चालकों को सड़क हादसों के दौरान चोट लग जाती है, लेकिन अब जब सभी के पास हेलमेट होगा तो इस तरह के हादसों पर रोक लगेगी। वहीं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इस तरह के प्रयास बहुत कारगर सिद्ध होंगे। कोहरी परिवार के द्वारा की गई शुरुआत हर वर्ष कई जिंदगियों को बचाएगी।
समारोह में दिलू खां कोहरी,डॉ.अशोक मीना,दौलत सारण,मुमताज शाह,सैयद मोइद्दीन,लियाकत खां,मनीष कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल मजीद दईया, इंदौर से महेंद्र दुबे, चंपालाल गुर्जर,हिमाचल के शिव कुमार बैंसल,बलबीर ठाकुर,योगराज भाटिया,गुरदयाल सिंह ठाकुर इत्यादि ने मंच पर हेलमेट वितरित किए।
ये रहे उपस्थित
दिशा कमेटी के दिलू खां कोहरी,लाकत खां कोहरी,हबीब खां,मकबूल खां,आशिक खां,मेहरदीन,जमाल खां,यूसुफ़ खां,यासीन खां,आमीन खां,हाजी रहमान खां,बखू खां,मखने खां,अरसाद खां,सुल्तान खां,इमाम खां,निदान खां,सतार खां,रावल खां,पठान खां,दिलावर खां,बरकत अली,अमीर खां,अहमद खां,मांगू खां बलोच इत्यादि उपस्थित रहे।
इनको मिले हेलमेट
मोतगढ़ में विवाह समारोह के दौरान मोतीगढ़ व आसपास के इलाके के युवाओं को हेलमेट का वितरण किया गया। जिसमें तारू राम,समशेरा राम,दीवान सिंह,मोहबत खा,कानू कुमावत,जेठा राम,भूरा राम,भगवाना राम,हरिसिंह,रोहिताश,मघाराम नाई,हारूराम नाई,गणपत राम,हुक्मा राम,विक्रम लिंबा इत्यादि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *