बालोतरा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध एवं संवेदनशील है। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में विशेष योग्यजनों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएँ संचालित हैं। जिनके तहत अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही उनका प्रचार प्रसार कर विशेष योग्यजनों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिससे मुख्यमंत्री की मंशानुरूप प्रत्येक स्तर पर अंतिम पंक्ति के पात्र जनों को लाभान्वित कर अग्रणी श्रेणी में लाया जा सके और कोई भी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रह पाये। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा लागू दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत दिव्यांगता की 21 श्रेणियाँ वर्गीकृत हैं। जिनमें लगभग प्रत्येक वर्ग के दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने के लिए जिले में राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएँ संचालित हैं। जिनमें विशेष योग्यजनों को आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टि मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, विशेष योग्यजन सुखद दाम्पत्य जीवन योजना, विशेष योग्यजन राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना, संयुक्त सहायता अनुदान योजना सम्मिलित हैं। वहीं दिव्यांगजनों को आर्थिक संबल प्रदान कर उनके सशक्तिकरण के लिए विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना, विशेष योग्यजन चिन्हिकरण योजना, आस्था योजना, पोलियो करैक्शन कैंप, न्यूमोकोनियोसिस (सिलिकोसिस) नीति, न्यूमोकोनियोसिस (सिलिकोसिस), विधवा पेंशन, मानसिक विमन्दित एवं पुनर्वास गृह, मूक बधिर एवं नेत्रहीनों के लिए आवासीय विद्यालय, राजस्थान पुनर्वास एवं शोध संस्थान, दृष्टि बाधितों के अध्यापकों को प्रशिक्षण, स्वयंसेवी संस्थाओं का पंजीयन एवं नवीनीकरण आदि संचालित योजनाएँ एवं गतिविधियाँ संचालित हैं।

दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार
ram


