जयपुर । म्यूज़िक के बीच मेंबर्स ने राज्य के गौरवान्वित इतिहास का जश्न मनाया। कुछ ऐसा ही नजारा था शुभम सोसाइटी की ओर से आयोजित हुए एजीएम मीट ‘सनसेट स्टोरीज – वेयर गोल्डन स्काइज मीट एंडलेस टेल्स’ और म्यूज़िकल ईव कार्यक्रम का। 28 मार्च, सोमवार को आदर्श नगर स्थित क्लॉक टावर में आयोजित हुए इस चेंज ऑफ़ गार्ड कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के मेंबर्स ने नई कमिटी का अभिनन्दन किया। इस दौरान शुभम ग्रुप की फाउंडर मेंबर्स माला खेतान, बृंदा रूंगटा, सरोज गोयल और 23-25 की अध्यक्ष मोनिका आर्या ने साल 25-26 की नवनिर्मित अध्यक्ष प्राची अग्रवाल को चेंज ऑफ़ गार्ड से नवाज़ा।
इस दौरान 25-26 की नई कमिटी जिसमें सचिव राशि गड़िया, उपाध्यक्ष पल्लवी पाटनी, आईपीपी मोनिका आर्या, संयुक्त सचिव पूजा ढड्डा व उपासना बजाज, कोषाध्यक्ष स्नेहा काबरा व सविता पंसारी, निदेशक राधा माहेश्वरी, ज्योति जैन, वसुंधरा काबरा, राधिका अग्रवाल, शिखा बावरी और सलाहकार मीना काबरा व स्मिता पोद्दार को आगे का संचालन सौपा गया। अध्यक्ष प्राची अग्रवाल कहती है कि इस टेन्योर की थीम ‘नूर: वेयर एव्री वीमेन शाइनस एंड टुगेदर वी रेडिएट ग्रेस’ के अंतर्गत सभी महिलाओं को अपनी अंतर्निहित प्रतिभा, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को पहचानने, निखारने और एकजुट होकर समाज में सकारात्मक प्रभाव छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को एक मंच प्रदान कर राज्य की धरोहर को जीवंत करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी मेंबर्स ने फ्यूज़न संगीत पर कदम थिरकाते हुए आनंद लिया।

शुभम सोसाइटी की साल 25-26 की नई कार्यकारिणी घोषित, प्राची अग्रवाल बनी अध्यक्ष
ram


