संयुक्त राष्ट्र,। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि पाकिस्तान की ‘वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले दुष्ट देश’ के रूप में भूमिका उसके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के कबूलनामे से उजागर हो गई और दुनिया इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती।भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने सोमवार को कहा कि ‘पूरी दुनिया ने उन्हें आतंकवादी संगठनों को समर्थन, ट्रेनिंग और फंडिंग देने का पाकिस्तान का इतिहास स्वीकार करते सुना।’ उन्होंने स्काई न्यूज के साथ आसिफ के हालिया साक्षात्कार का जिक्र करते हुए यह बात कही।
पटेल ने कहा, “इस खुले कबूलनामे से किसी को हैरान नहीं हुई और इससे पाकिस्तान एक ‘दुष्ट देश’ के रूप में उजागर हुआ जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है। दुनिया अब और आंखें मूंदकर नहीं रह सकती।”पटेल आतंकवाद पीड़ित संघ नेटवर्क (वीओटीएएन) के शुभारंभ के अवसर पर एक पाकिस्तानी राजनयिक की तरफ से भारत पर किए गए परोक्ष हमले का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने दुष्प्रचार करने और भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए इस मंच का दुरुपयोग किया।”पिछले हफ्ते स्काई न्यूज के एक साक्षात्कारकर्ता ने आसिफ से पूछा था कि क्या पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को “समर्थन, ट्रेनिंग और फंडिंग” देने का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि ऐसा ही है। लेकिन उन्होंने इसका दोष पश्चिम पर डालने की कोशिश की।