युवा साथियों से नशा मुक्त गांव बनाने की अपील, बहरोड़ में सड़क निर्माण का हुआ उद्घाटन

ram

बहरोड़। पंचायत समिति बहरोड़ के ग्राम भूपखेड़ा में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन पंचायत समिति प्रधान सरोज बस्तीराम यादव ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अलवर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और भाजपा युवा नेता मोहित यादव ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान सरोज बस्तीराम यादव ने ग्रामीणों की मांग पर शमशान के रास्ते के लिए सड़क निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा की। इसके साथ ही, कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहित यादव ने भूपखेड़ा से गंडाला तक मिसिंग लिंक डामर सड़क बनवाने की घोषणा की, और विधायक कोटे से गांव के रास्ते के लिए 5 लाख रुपये की सड़क बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि JJM (जल जीवन मिशन) के तहत पेयजल नलकूप शीघ्र चालू किए जाएंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, बस्तीराम यादव एडवोकेट ने क्षेत्र में युवाओं में नशे की बढ़ती आदत पर चिंता व्यक्त की और ग्रामीणों से अपील की कि वे गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए संकल्प लें। उन्होंने युवाओं से इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में जिला पार्षद रामनरेश यादव, मंडल अध्यक्ष प्रशांत यादव, सरपंच ओम प्रकाश यादव, सुरेश चंद्र भेड़ी, जगराम प्रजापत, वेद कृष्णा, सुनील यादव, नरेंद्र सैनी (डायरेक्टर, सरस डेयरी), रोहतास मेघवाल (पार्षद), भाजपा नेता अनिल बोहरा, रोहतास गुर्जर, महेश सेन, और कई अन्य जनप्रतिनिधि, साथ ही सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *