बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी सोमवार को लाईट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणों के इन्द्राज व अद्यतन के संबंध में बैठक ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने लाइट्स सॉफ्टवेयर पर दर्ज प्रकरणों को अद्यतन करने के निर्देश दिए और कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रकरणों की कॉज लिस्ट प्रदर्शित करें और उनकी प्रविष्टि लाइट्स सॉफ्टवेयर पर भी किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि लाइट्स सॉफ्टवेयर पर राजस्थान हाईकोर्ट के सिविल न्यायिक प्रकरणों की कॉज लिस्ट को प्रदर्शित किए जाने के लिए नए ऑप्शन एड किए गए हैं, जहां प्रत्येक विभाग अपने लाइट्स सॉफ्टवेयर पर न्यायिक प्रकरणों का मिलान कर सकते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को न्यायिक प्रकरणों के सीएनआर नंबर अपडेट करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने न्यायालय के प्रकरणों को गंभीरता से लेने और उन्हें समय पर अपडेट करने पर जोर दिया। साथ ही, सभी संबंधित अधिकारियों को न्यायालय के निर्देशों का पालन करने और मामलों की प्रगति पर नियमित रूप से रिपोर्ट करने के लिए कहा। उन्होंने लाइट्स सॉफ्टवेयर पर प्रकरणों को अपडेट एवं शुद्धिकरण करने के निर्देश दिए और कहा कि यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण काम है। इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं रहनी चाहिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने लाइट्स पोर्टल में जवाब दावा पेश करने से शेष 3 माह से 1 वर्ष एवं 1 वर्ष से अधिक के न्यायिक प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए उनमें नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शीघ्र निस्तारण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने राज्य सरकार के विरुद्ध निर्णीत प्रकरणों की पालना व अपील से शेष न्यायिक प्रकरण (3 माह से 1 वर्ष एवं 1 वर्ष से अधिक), न्यायिक प्रकरणों में आगामी सुनवाई की तिथि का अद्यतन एवं इंद्राज तथा 10 से 20 वर्ष एवं 20 वर्ष से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। इस दौरान लाइट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणों के दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, विधि अधिकारी पूनमाराम समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लाइट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणों के इन्द्राज व अद्यतन के संबंध में बैठक आयोजित
ram


