जिला कलक्टर ने वीसी में जिले की कानून व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

ram

झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने रविवार को वीसी के माध्यम से कानून व्यवस्था को हर हाल में कायम रखने हेतु जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस उप अधीक्षकों, तहसीलदारों एवं थानाधिकारियों सहित पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना पर नजर रखने और सोशल मीडिया की पुख्ता मॉनीटरिंग के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि वैसे तो झालावाड़ एक शान्तिप्रिय जिला है, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी आपसी समन्वय से मुस्तैदी के साथ कार्य करें और आदतन अपराधियों एवं अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सीएलजी के सदस्यों की भूमिका को भी और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना को छोटी या सामान्य नहीं समझें प्रत्येक घटना को गंभीरता से लेते हुए सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिले में साम्प्रदायिक शान्ति और सौहार्द का माहौल कायम रहे यह हम सभी की जिम्मेदारी है। जिला कलक्टर ने थानाधिकारियों से कहा कि अपराधियों के संबंध में उनकी सम्पत्ति एवं अन्य मामलों की पूर्ण जानकारी अपने पास रखें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड उपलब्ध नहीं है वहां आस-पास के फायर ब्रिगेड के वाहन चालक का नाम व मोबाइल नम्बर हमेशा अपने पास रखें ताकि आवश्यकता होने पर तत्काल बुलाया जा सके। उन्होंने फायर ब्रिगेड पर तैनात कार्मिकों को 24 घन्टे मुस्तैदी के साथ तैयार रखने के निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ की गई कार्यवाही को प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं ताकि आमजन को भी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के बारे में पता रहे। उन्होंने राजकीय भवनों, तालाबों इत्यादि महत्वपूर्ण स्थलों पर भी चौकसी बढाने निर्देश दिए। साथ ही सिविल डिफेंस के जवानों को भी हमेशा तैयार रखने के निर्देश दिए।
वीसी के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कहा कि सीएलजी बैठकों को अपने कार्य का हिस्सा बनाएं और प्रतिदिन कस्बों के मोहल्लों, चौराहे इत्यादि स्थानों पर सीएलजी की बैठकें आयोजित करें और साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नाकाबन्दी और पुलिस गश्त को और अधिक सशक्त बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना को हल्के में नहीं लें और सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखें। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों सहित अन्य महत्पूर्ण स्थानों पर सतत् निगरानी रखी जाए।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी कक्ष में अतिरिक्त कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भू दयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण, पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह, आरपीएस सुरेश कुमार, सीआई कोतवाली रामकेश मीणा, हरलाल मीणा, नायब तहसीलदार गिरिराज सिंह झाला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *