जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित

ram

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक हरी शंकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने वीडियों काॅन्फ्रेंस के माध्यम से उपखंड अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार एवं थानाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में हर हाल में कानून व्यवस्था बनी रहे, सौहार्द पूर्ण वातावरण बना रहे। उन्होंने जिले के समस्त पुलिस उपाधीक्षकों एवं थानाधिकारियों को सोशल मीडिया पर अवांछित गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिये। सोशल मीडिया या अन्य किसी भी प्रकार से क्षेत्र में अवांछित गतिविधियों की सूचना प्राप्त होने पर सख्त त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही थानों के आसूचना अधिकरियों को विशेष सर्तक रहने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर यादव ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए कि जिले में बिना अनुमति के कोई भी धरना, प्रदर्शन व रैली का आयोजन नहीं हो। यदि बिना पूर्व अनुमति के किसी के द्वारा धरना, प्रदर्शन या रैली का आयोजन किया जा रहा है तो संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व थानाधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेवार होंगे। उन्होंने थानाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई भी बिना अनुमति के धरना, प्रदर्शन या रैली का आयोजन न हों तथा किसी प्रकार की अवांछित गतिविधि की सूचना मिलने पर संबंधित तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी के संज्ञान में लाये। जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं एवं दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। ताकि किसी अप्रिय घटना के घटित होने पर त्वरित कार्रवाई की जा सकें। उन्होंने जिले में आगामी 02 दिवस में जिले के समस्त थानों में सीएलजी बैठके आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अन्य विभागों के साथ समन्वय बना कर रखें।
बैठक पश्चात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले के दृष्टिगत पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम का प्रभावी संचालन करने के साथ ही कार्मिक अलर्ट रहकर कड़ी निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी कार्मिक की कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाए जाए वो पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ कर्तव्यों का निर्वाहन करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 24 घंटे सुचारू रहे। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र मजबूत रखें और प्रत्येक जानकारी प्रशासन को सांझा करते हुए समन्वय बनाएं ताकि समयबद्ध कार्रवाई की जा सके। सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने एवं लॉ एंड ऑर्डर के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *