झालावाड़। भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह राठौड़ द्वारा एक आदेश जारी कर जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए संत्रात 16 मई 2025 तक समय प्रातः 7.30 से प्रातः 11 बजे तक किया गया है।
उन्होंने बताया कि समस्त प्रकार की परीक्षाएं समय सारणी कार्यक्रम एवं निर्देशानुसार ही होगी। दूध व मीड डे मील समय की उपलब्धता अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यालयों के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्मिक अपने निर्धारित पूर्ववत विभागीय समयानुसार विद्यालय में अपनी उपस्थिति देंगे। उक्त निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
भीषण गर्मी को देखते हुए राजकीय व निजी विद्यालयों के समय में किया परिवर्तन
ram