आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना ही राज्य सरकार का प्राथमिक लक्ष्य : मदन दिलावर

ram

भीलवाडा। शिक्षा (विद्यालय/संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग मंत्री, मदन दिलावर शुक्रवार को वस्त्रनगरी भीलवाडा जिले के दौरे पर रहे। मदन दिलावर ने रायपुर तहसील के ग्राम नाथडियास में आयोजित देवनारायण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया।

मंत्री दिलावर ने नाथड़ियास ग्राम में पहुंच कर सर्वप्रथम भगवान देवनारायण को नमन किया साथ ही ग्रामवासियों को भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई दी। माननीय मंत्री दिलावर ने कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियो को माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधिकाधिक जनकल्याण के लिए पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों के जीवन स्तर में वृद्धि कर रही है। उन्होंने प्रदेश के किसान भाइयो के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की साथ ही गौमाता के संरक्षण पर भी बात की।

इस दौरान सहाड़ा विधायक लादुलाल पीतलिया, जिला प्रमुख मति बरजी बाई भील, प्रशांत मेवाडा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं जिला परिषद सीईओ चंद्रभान भाटी सहित स्थानीय अधिकारीगण मौजूद रहे। नाथडियास के पश्चात मंत्री दिलावर ग्राम भरक में रा.उ.मा.वि में नये भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुँचे जहाँ उन्होंने नए भवन का मोलीबंधन खोलकर विधिवत शुभारंभ किया।

माननीय मंत्री दिलावर ने भरक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रभावी नेतृत्व एवं लोकजनकल्याकारी नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सदैव आमजन के हितों की सुरक्षा करना है। इस दौरान उन्होंने नई पीढ़ी को शिक्षा में महत्व के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम के दौरान सहाड़ा विधायक लादुलाल पीतलिया, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, प्रशांत मेवाडा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *