दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला 29 लाख का अवैध 194 किलो डोडा पोस्ट

ram

टोंक। पुलिस थाना घाड़ क्षेत्र के सरोली गांव के पास एक्सीडेंट हुई कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार में 13 कट्टों में रखा 194 किलो अवैध डोडा पोस्ट मिला है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा मोटाराम बैनिवाल के निर्देशन में तथा वृत्ताधिकारी देवली देवेन्द्र सिंह के सुपरविजन में घाड़ थानाधिकारी हरिराम वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस थाना घाड़ की टीम द्वारा की जा रही गश्त के दौरान जब पुलिस टीम ग्राम जूनिया पहुंची, वहां एक राहगीर ने सूचना दी कि सरोली गाँव के तालाब के नाले की पुलिया के पास खाई में एक कार एक्सीडेन्ट होकर पड़ी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम सरोली गाँव के तालाब के नाले की पुलिया के नीचे एक्सीडेन्ट हुई पड़ी क्षतिग्रस्त कार के पास पहुंची, जहां कार का निरीक्षण कर तलाशी लेने पर कार चालक मौके पर नही मिला, लेकिन सीट के नीचे 13 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में सामान भरा मिला, जो काले रंग के कपड़े की चादर से ढके हुये पाये, सन्देह होने पर थानाधिकारी हरिराम द्वारा कट्टों को खोलकर चैक किया तो कट्टों में रखा 194.555 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा पोस्त मिलने पर कारवाही करते हुए मोके पर ही उसे जप्त किया गया है। थानाधिकारी वर्मा के अनुसार मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 29 लाख 18 हजार 325 रुपए हे। थाना घाड में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान दूनी थानाधिकारी हेमंत जनागल द्वारा किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *