टोंक। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने जिले में भीषण गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए आमजन को पेयजल, विद्युत, बेहतर चिकित्सा, पशुओं को छाया, पानी और सूखा चारा समेत अन्य आधारभूत सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेषकर विद्युत व जलदाय विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि पेयजल वितरण में बाधा उत्पन्न नहीं हो।
जिला कलेक्टर ने कलेक्टर कक्ष में जिले में जलापूर्ति की डिमांड एवं सप्लाई, समर कंटीजेंसी प्लान की कार्य योजना एवं खराब हैंडपंपों को सतत रूप से ठीक करने की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समर कंटिजेंसी के कार्यों को नियत समय पर पूरा किया जाएं, ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके।
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के.एल पटेल को कहा कि विभाग स्तर पर लंबित घरेलू एवं कृषि कनेक्शनों को शीघ्र जारी करें। वे 7 दिन बाद इसकी पुनः समीक्षा करेंगी। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं के विद्युत बिल 300 यूनिट से अधिक आते है, उन्हें प्रोत्साहित कर इस योजना से जोड़ने पर जोर दिया। जिला कलेक्टर ने विद्युत लाइनों के मरम्मत कार्यों के बारे में जानकारी लेकर कहा कि विद्युत विभाग के कंट्रोल रूम चौबीस घंटे क्रियाशील रहे एवं प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएं।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ एवं पीएमओ को लू एवं तापघात की स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सालयों में उपचार की सभी व्यवस्थाएं बेहतर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंखे, कूलर, एसी, वाटर कूलर क्रियाशील रहें तथा आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ छोटू लाल बैरवा को गौशालाओं में पर्याप्त चारे, पानी व छाया की व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, गौशालाओं को समय पर अनुदान राशि प्रदान करने पर बल दिया। जिला परिषद के एसीईओ ललित कुमार को मनरेगा में श्रमिकों के लिए छाया पानी के प्रबंध एवं आवश्यक दवाओं को रखने के निर्देश दिए।
विद्यालयों में हुआ समय परिवर्तन
जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में भीषण गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं का विद्यालय समय शनिवार से सत्रांत तक सुबह 7ः30 से दोपहर 11ः30 बजे तक किये जाने के आदेश जारी किए है। कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों, समस्त स्टाफ एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन-2005 के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

भीषण गर्मी एवं हीटवेव को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
ram


