श्रीगंगानगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से गृह मंत्रालय के सहयोग से चयनित 100 गाँवों में विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के लिए माई भारत पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला युवा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि 21 से 29 वर्ष के आवेदक को 500 शब्दों में निबंध लिखकर मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ माई भारत पोर्टल पर अपलोड करना है। इस निबंध का विषय ‘विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम में आप क्यों भाग लेना चाहते है‘ होगा।
आवेदन के बाद चयन समिति द्वारा प्रत्येक राज्य से 15 युवाओं का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत चयनित युवा 15 मई 2025 को दिल्ली में रिपोर्ट कर इंडक्शन पूरा कर लेह, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के आवंटित गाँव में जाएंगे। आवेदन के लिए माई भारत पोर्टल mybharat.gov.in पर पंजीयन के बाद एक्सपीरिंशियल लर्निंग सेक्शन में विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के राजस्थान राज्य के इवेंट पर जाकर 2 मई 2025 की रात तक कर सकते हैं।
विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित
ram


