जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर ने किया राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

ram

बालोतरा। जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर ने शुक्रवार को राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव ने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से बात कर चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही कुशलक्षेम पुछी। उन्होंने मरीजों को मिलने वाली दवाइयों के बारे में जानकारी ली और मेडिसिन स्टॉक भी देखा। उन्होंने विभिन्न वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और पूछा की क्या डॉक्टर समय पर आते है, क्या उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है, क्या आपको बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है, क्या चिकित्सा के दौरान आपको सभी दवाइयां अंदर से दी जा रही है, क्या डॉक्टर साहब बाहर की दवाइयां तो नही मंगवा रहे। जिस पर मरीजों द्वारा मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष जाहिर किया गया। उन्होने निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं से मरीजों को लाभान्वित करें।
जिला प्रभारी सचिव ने आईसीयू, जनरल वार्ड, आपातकाल वार्ड, हीटवेव वार्ड, रामाश्रय वार्ड, प्रयोगशाला, प्रसूति वार्ड का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि दवाइयों की निशुल्क उपलब्धता रहे ताकि मरीजों को बाहर से दवा नहीं लेनी पडे। उन्होंने चिकित्सालय परिसर का भ्रमण करते समय कहा कि परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, इसके लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाये। चिकित्सालय परिसर में गंदगी करने वालों को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए गंदगी ना करने की हिदायत दे।
उन्होंने पुरुष और महिला वार्ड, आईसीयू वार्ड सहित समस्त वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को हीटवेव, लू और मौसमी बीमारियों को लेकर माकूल व्यवस्थाएं रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में पेयजल और बिजली की समुचित आपूर्ति और व्यवस्था हो। इसके अलावा वार्डों में भर्ती मरीजों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए वार्डों में लगे कूलरों में पानी का प्रबंध रहे।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नितिन गहलोत सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *