जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

ram

धौलपुर। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में किया गया। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने उन योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा, जिनका कार्य पूरी तरह से संपन्न हो चुका है और जलापूर्ति चालू कर दी गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी योजनाओं को शीघ्र ही ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को हस्तांतरित किया जाए, ताकि ग्रामीण स्तर पर जलापूर्ति की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के अधीन रहे और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान तत्परता से किया जा सके। नल जल मित्रों का चयन निर्धारित मानदंड के अनुसार करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश धीमी गति से चल रहा है वहां संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी किया जाए और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं को पूर्ण किया गया है, उनका धरातल पर भी प्रभावी रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अवैध घरेलू जल कनेक्शनों को काटने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जल स्त्रोतों की गुणवत्ता परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल आपूर्ति की योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी स्रोतों की जियो-टैगिंग अनिवार्य रूप से की जाए। इसके अलावा, प्रत्येक योजना स्थल पर कार्य संबंधी सूचना बोर्ड लगाए जाएं, ताकि स्थानीय लोगों को भी परियोजनाओं की जानकारी मिल सके।
जल आपूर्ति बढ़ाने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता
बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि स्वीकृत योजनाओं की कार्य गति को तेज किया जाए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में नल कनेक्शन द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन की प्राथमिकताओं को गंभीरता से लेने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जल पाइप लाइन बिछाने के बाद रोड रिपेयर की थर्ड पार्टी से जांच करवाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजकिरण यादव, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल राजेश कुमार वर्मा, पीएचईडी के खंड धौलपुर-बाड़ी के अधिशाषी अभियंता, सभी उपखंडों के सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *