जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाना और दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर आवश्यक सुधार कार्यवाही करें। उन्होंने आईआरएडी प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक सड़क की मासिक दुर्घटना रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कागजों तक सीमित न रहकर वास्तविक धरातल पर दिखनी चाहिए। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को एनएच-27 पर पलायथा, अंता, किशनगंज एवं समरानियां क्षेत्रों में फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने तथा कोटा से बारां की ओर कालीसिंध पुलिया के पास डामरीकरण को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा को निर्देशित किया कि बाल वाहिनी जैसे ओमनी व ऑटो में ओवरलोडिंग पर सख्ती से कार्यवाही करें। साथ ही, ऐसे वाहनों की फिटनेस, ड्राइवर की जानकारी एवं भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की जांच सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने जैन तीर्थ के पास स्थित पेट्रोल पंप से गलत दिशा में आने वाले वाहनों को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालक को ऐसे वाहनों को ईंधन न देने और उल्लंघन की स्थिति में कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने भूल-भूलैया सर्किल से मंडोला रोड तक फ्लाईऐश डंपर के अनियंत्रित खड़े रहने से यातायात में हो रही बाधा पर भी चर्चा की गई। वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए। यातायात शाखा को सीएसआर मद के तहत टूविंग क्रेन की व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मांग पत्र भिजवाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में एडीएम दिव्यांशु शर्मा, एसई पीडब्ल्यूडी राजवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष कुमार शर्मा, नगर परिषद आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, एएसआई प्रदीप सिंह, सहायक अभियंता के.सी. महावर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *