जिला मजिस्ट्रेट ने कानून-व्यवस्था को लेकर ली बैठक

ram

टोंक। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में बैठक ली। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने जिले के सभी उपखंडों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने की सुनिश्चिता करें।
जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि संदिग्ध घटनाओं पर नजर रखे और इसे गंभीरता से लिया जाएं। इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाएं। इस संबंध में कानून-व्यवस्था को लेकर गृह विभाग द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों की कड़ाई से व अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस जाप्ता नियोजित करते हुए विशेष निगरानी की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि होटल, धर्मशाला एवं ढाबे जैसे स्थानों का लगातार निरीक्षण करें।
जिला मजिस्ट्रेट ने सोशल मीडिया पर निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि भ्रामक एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों तथा अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने मुख्य मार्गों पर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेने के निर्देश दिए।
जिला मजिस्ट्रेट ने एएसपी बिजेंद्र सिंह भाटी को अभय कमांड सेंटर से जुड़े सभी सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, यह भी कहा कि स्थानीय व्यक्तियों द्वारा मकान, दुकान में लगाए गए कैमरों में से एक कैमरें की फुटेज आसपास के क्षेत्र की ओर देखते हुए हो, इसके लिए उन्हें जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। सूचना तंत्र को मजबूत रखें।
बाल विवाह पर रखे कड़ी नजर
बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने अक्षय तृतीया, पीपल पूर्णिमा, बडल्या नवमी, देव उठनी एकादशी के अवसर पर अबूझ सावा होने के कारण बाल विवाह होने की संभावना को देखते हुए कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। ग्रास रूट लेवल के अधिकारी एवं कर्मचारी इसकी सुनिश्चिता करें की उनके क्षेत्र में बाल विवाह संपन्न नहीं हो। उन्होंने पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, पीईईओ, बीट कांस्टेबल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इसके लिए पाबंद करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने प्रिटिंग प्रेस, पंडित व काजी को वर वधू की जन्म तिथि देखने के बाद बालिग होने पर ही सेवा उपलब्ध कराने के सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी अपने स्तर पर टीम गठित कर प्रिटिंग प्रेसों का औचक निरीक्षण कराएं। आयु के दस्तावेज के अभाव में विवाह कार्ड छापने वाले प्रिटिंग प्रेस मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएं। बैठक में एडीएम रामरतन सौकरिया, सभी उपखंडों के एसडीओ, पुलिस उपाधीक्षक, विकास अधिकारी, तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *